Mission and Vision
- संस्कार पब्लिक स्कूल में छात्रों को अनेक नए अनुभवों से अवगत कराए जाते हैं ताकि उन्हें जीवन को समझने और उद्देश्य को खोजने में मदद मिल सके। बच्चे को उसकी मंजिल का रास्ता बता दिया जाए, तो वे उस रास्ते की ओर चलने के लिए अग्रसर हो जाता है । प्रत्येक बच्चे की रूचि अलग-अलग होती है । कुछ बच्चे पढ़ना पसंद करते हैं, तो कुछ बच्चे खेलना पसंद करते हैं, और कुछ डांस या गाना गाना आदि कलाओं को पसंद करते हैं । ( इसी प्रकार हम बच्चों को पहले रूचि का अनुभव करवाते हैं, और फिर उन्हें अपने लक्ष्य को भेदने की राह पर चलाते हैं । )
The Headmaster's Message
- मैं संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक पद पर पिछले छ: वर्षों से कार्य करके वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आज हम जिन बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वह बहुत ही ज्यादा विकसित, रचनात्मक और अन्य कलाओं में भी उन बच्चों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक बनाना । हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ बच्चों को सुसंस्कारी बनाना।
- हर विद्यार्थी के पास अपना अलग सामर्थ्य और कला होती है। कोई छात्र पढ़ाई में अव्वल होता है, तो कोई छात्र खेल कुद, संगीत, डांस आदि क्षेत्रों में आगे होता है, जरूरी नहीं कि आप भी अपने क्लास में टॉपर की तरह 95 फीसदी अंक लाओ तभी आपका भविष्य संवर सकता है। बल्कि जरूरी यह है कि आप अपने अंदर की काबिलियत को समझे और सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपने लक्ष्य का निर्धारण करें।
Free Education
- पिछले पांच वर्षों से विद्यालय में 25 प्रतिशत बच्चों को ( फ्री शिक्षा ) नि : शुल्क पढ़ाया जा रहा है और उन बच्चों को विद्यालय की तरफ से पाठ्यपुस्तक वितरण की जाती है ।
- अनाथ बच्चों को नि : शुल्क शिक्षा दी जाएगी और उन बच्चों को विद्यालय की तरफ से पाठ्यपुस्तक वितरण की जाती है ।
- कक्षा 10 से उत्तीर्ण होने वाली 25 प्रतिशत लड़कियों को कंप्यूटर का कोर्स ( RS-CIT ) नि : शुल्क करवाया जाता है ।
- विद्यालय में पढ़ने वाले बोर्ड-क्लास के छात्रों को फ्री-ट्यूशन क्लासेज दी जाती है ।
- जिस परिवार से विद्यालय में 3 बच्चे पढ़ते हैं उन में से एक बच्चे की फीस माफ की जाएगी ।
विद्यार्थी संदेश
स्कूल परिसर का समय
गर्मी सर्दी
सुबह 07:45 से 01:30 तक सुबह 09:45 से 03:30 तक